KVS RECRUITEMENT 2022: केंद्रीय विद्यालय में TGT PGT समेत कई पदों पर भर्तियाँ

376
Kendriya Vidyalaya TGT-PGT jobs

केंद्रीय विद्यालय संगठन ने कई पदों पर वैकेंसी का नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके गवर्नमेंट जॉब लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. केंद्रीय विद्यालय टीजीटी पीजीटी व अन्य वैकेंसी की पूरी डीटेल इस खबर में आगे दी जा रही है.

केवीएस टीजीटी पीजीटी वैकेंसी 2022 नोटिफिकेशन केंद्रीय विद्यालय कानपुर की वेबसाइट no1kanpur.kvs.ac.in पर जारी किया गया है. नोटिफिकेशन और एप्लीकेशन फॉर्म का डायरेक्ट लिंक इस खबर में आगे दिया गया है.

पदों की जानकारी
जिन पदों पर वैकेंसी निकाली गई है, वे हैं – टीजीटी हिन्दी, पीआरटी , पीजीटी पॉलिटिकल साइंस, काउंसलर, डॉक्टर और नर्स, कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर, स्पोर्ट्स कोच, योग टीचर.

ये सभी पद कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर भरे जाएंगे.

कैसे करें आवेदन
केंद्रीय विद्यालय कानपुर की वैकेंसी 2022 के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होगा. फॉर्म का लिंक आगे दिया गया है. उसे क्लिक करें और मांगी गई सभी जानकारी सही-सही भरें. इंटरव्यू के लिए अपीयर होने से पहले यह फॉर्म भरना अनिवार्य है. सलाह दी गई है कि आप यह प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी कर लें. इसका प्रिंट लेकर भी अपने पास जरूर रख लें. इस फॉर्म के साथ आपको सभी जरूरी सर्टिफिकेट्स, मार्कशीट्स की कॉपी को सेल्फ अटेस्ट करके नीचे दिए गए पते पर भेजना होगा. इसे स्पीड पोस्ट या रजिस्टर्ड पोस्ट के जरिए भेजें. आपका आवेदन इस पते पर 22 मार्च 2022 तक पहुंच जाना चाहिए –

The Principal, Kendriya Vidyalaya No. 1, N-4 Area, Air Force Station, Chakeri, Kanpur – 208008

कैसे होगा चयन
इन पदों पर चयन के लिए इंटरव्यू लिया जाएगा. इंटरव्यू के लिए आपको केवी नंबर 1 कानपुर के कैंपस में निर्धारित तारीख को पहुंचना होगा. टीजीटी हिन्दी, पीजीटी पॉलिटिकल साइंस, काउंसलर और पीआरटी के लिए इंटरव्यू 28 मार्च 2022 को लिए जाएंगे. इसके बाद डॉक्टर, नर्स, कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर, स्पोर्ट्स कोच, योग टीचर के लिए इंटरव्यू 29 मार्च 2022 को होंगे.