SSC के कई प्रमुख परीक्षाओ के नतीजे जल्द होंगे जारी

176
SSC
SSC

स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने कई प्रतियोगी परीक्षाओं के रिजल्ट को लेकर अपनी वेबसाइट पर जानकारी साझा की है. SSC ने अपनी वेबसाइट रिपोर्ट पर स्टेटस रिपोर्ट जारी की है. SSC स्टेटस रिपोर्ट के मुताबिक Combined Higher Secondary (10+2) Level Examination, 2019 (Skill Test), Multi Tasking (Non Technical) Staff Examination, 2020 (Paper-I) और Junior Engineer (Civil, Mechanical, Electrical and Quantity Surveying & Contracts) Examination 2020 (Paper-II) का रिजल्ट 28 फरवरी को घोषित किया जाएगा.

संयुक्त ग्रेजुएशन स्तर परीक्षा, 2019 (फाइनल रिजल्ट) के परिणाम की घोषणा 15 फरवरी, 2022 को की जाएगी. जबकि स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘सी’ एंड ‘डी’ परीक्षा 2019 (skill test) का रिजल्ट 10 मार्च, 2022 को घोषित किया जाएगा. अप्रैल, 2022 में दो परीक्षाओं के रिजल्ट आएंगे. कॉन्स्टेबल (GD) में CAPFs, NIA, SSF और असम राइफल्स परीक्षा में राइफलमैन (GD) का रिजल्ट 15 अप्रैल को आएगा. संयुक्त ग्रेजुएट स्तर परीक्षा, 2020 (Combined Graduate Level Examination, 2020) (Tier-II) का रिजल्ट 30 अप्रैल को घोषित होगा.

Ssc