15 सितम्बर तक जारी हो सकता है CUET-UG 2022 का परिणाम

273
CUET-UG 2022
CUET-UG 2022

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा जल्द ही केन्द्रीय विश्वविद्यालय एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट का परिणाम को जारी कर दिया जाएगा. इस परीक्षा में जो भी अभ्यर्ती शामिल हुए थे वे परिणाम जारी होने के बाद ऑफिसियल वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाकर देख सकते हैं. आपको बता दें कि UGC के चेयरमैन एम जगदीश कुमार ने हाल ही में कहा था कि CUET-UG की परीक्षा का परिणाम 15 सितंबर तक जारी हो सकता है. परिणाम चेक करने के उम्मीदवारों को एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि इत्यादि दर्ज कर सबमिट करना होगा

ऐसे देखे अपना परिणाम:

  • – रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाना होगा.
  • – यहां दूसरे चरण में वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
  • – मुख्य विंडो खुलने पर एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज कर सबमिट करें.
  • – रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा.
  • – इसे प्रिंट या डाउनलोड कर लें.

एजेंसी द्वारा जुलाई-अगस्त महीने में CUET-UG परीक्षा का आयोजन किया गया था. इस परीक्षा में लगभग 15 लाख छात्रों ने भाग लिया था. आपको बता दें कि देशभर में 6 चरणों में इस परीक्षा का आयोजन किया गया था. इसमें 60 फीसदी उपस्थिति दर्ज की गई. एंट्रेंस परीक्षा देशभर के सेंट्रल यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएट कोर्स में एडिशन के लिए है.