BPSC प्रीलिम्स के आज प्रवेश पत्र होंगे जारी, आधिकारिक वेबसाइट से करे डाउनलोड

240
BPSC admit card
BPSC admit card

बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा 67वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा का प्रवेश पत्र आज यानी 20 सितंबर 2022 को ऑफिसियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in या onlinebpsc.bihar.gov.in पर जारी कर दिया जाएगा। जिन उम्मीदवारों ने प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वह‌ यूजर आईडी और पासवर्ड के माध्यम से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। आयोग द्वारा प्रारंभिक परीक्षा 30 सितंबर 2020 को 12 बजे से 2 बजे तक आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को 11 बजे तक केंद्र पर पहुंचना होगा और साथ में एडमिट कार्ड के अलावा फोटो पहचान पत्र भी ले जाना होगा।

नीचे दिए गए बिन्दुओं को फॉलो करके अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करे:

  • सबसे पहले अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • इसके बाद होम पेज पर दिख रहे बीपीएससी 67वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा के एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। यहां सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
  • अब अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करके प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं।