भूकंप के तेज़ झटको से सहमा उत्तर भारत – अब तक नेपाल में 6 लोगो की मौत

204
Earthquake

नेपाल में मंगलवार-बुधवार की देर रात 1.57 बजे आए 6.3 तीव्रता के भूकंप के झटकों से दिल्ली-एनसीआर समेत पूरा उत्‍तर भारत हिल गया. यही नहीं भूकंप के झटके चीन में भी महसूस किए गए. दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में मंगलवार की देर रात भूकंप (Earthquake) के तेज झटके लगे। दो बार में तेज झटके लगने से कई कॉलोनियों व मोहल्लो में लोग घरों से बाहर निकल आए। भूकंप के झटके देर रात 1.58 बजे महसूस किए गए। कुछ रुककर दो बार झटके लगने से नींद में सोए लोग भी जाग गए और घरों से बाहर निकल आए। वहीं भूकंप का केंद्र रहे नेपाल में छह लोगों की मौत हो गई है।

भूकंप के झटके यूपी के लखनऊ, मुरादाबाद, मेरठ बरेली आदि शहरों में भी महसूस किए गए। वहीं एनसीआर के फरीदाबाद, गुरुग्राम, ग्रेटर नोएडा में भी झटके महसूस हुए।