भूकंप के तेज झटकों से हिला फिलीपींस, रिक्टर स्केल पर 6.7 रही तीव्रता

208
Earthquake
Earthquake

फिलीपींस में शनिवार सुबह तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप आते ही लोग घबराकर घरों से बाहर निकल गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.7 थी। हालांकि, इस दौरान किसी तरह के हताहत होने की खबर नहीं मिली है और नहीं सुनामी आने की आशंका है। भूकंप मापने वाली एजेंसी ने बताया कि आज सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं, लेकिन सुनामी नहीं आएगी। साथ ही कोई नुकसान की खबर नहीं मिली है। 

सुबह 4:48 बजे आया भूकंप
फिलीपींस के राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने कहा कि 6.7 तीव्रता का भूकंप लुजोन के मुख्य द्वीप में सुबह 4:48 बजे आया। इसका केंद्र धीरते के नीचे 112 किलोमीटर अंदर था। इसके कुछ मिनट बाद ही उसी क्षेत्र में 5.8 तीव्रता का भूकंप आया। 

भूकंप आने के बाद सहमे लोग
बटांगस प्रांत के एक पुलिस अधिकारी रोनी ऑरेलानो ने कहा कि भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। यह काफी उच्च तीव्रता वाला भूकंप था। भूकंप से लोग दहशत में आ गए। निश्चित तौर पर इससे लोग डरे और सहमे हुए हैं। हालांकि, उन्होंने बताया कि इन इलाकों में आए दिन भूकंप के झटके महसूस किए जाते रहते हैं। यहां के निवासी इसके अभ्यस्त हैं।