पीएम मोदी की तारीफ करने वाला द्रमुक विधायक पार्टी से निलंबित

213
FILE PHOTO

तमिलनाडु में विपक्षी दल द्रमुक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की तारीफ करने वाले अपने विधायक कुका सेलवम को एक दिन बाद पार्टी से निलंबित कर दिया.सेलवम को पार्टी पद से भी हटा दिया गया है। विधायक को कारण बताओ नोटिस देकर पूछा गया है कि क्यों न उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से बर्खास्त कर दिया जाए.


द्रमुक अध्यक्ष एमके स्टालिन ने कहा कि सेलवम को पार्टी का अनुशासन भंग करने के कारण निलंबित किया गया है. दरअसल मंगलवार को दिल्ली दौरे पर आए सेलवम ने सुशासन के लिए मोदी की तारीफ की थी और राम मंदिर निर्माण के उनके प्रयास के लिए शुभकामना दी थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here