दिग्विजय सिंह लड़ेंगे कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष पद का चुनाव, कल दाखिल करेंगे नामांकन

211
Congress Digivijay Singh
Congress Digivijay Singh

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करने का ऐलान किया है, जिसके लिए 17 अक्टूबर को चुनाव होना है. दिग्विजय सिंह 29 सितम्बर को यानी गुरुवार को दिल्ली पहुंचे और सेंट्रल एलेक्शन अथॉरिटी से नॉमिनेशन फॉर्म लिया.

बताया गया कि इस संबंध में सभी जरूरी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं. हालांकि कांग्रेस नेता फिर भी आज अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल नहीं कर करेंगे. दरअसल मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम सिंह अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन 30 सितंबर को दाखिल करेंगे, क्योंकि सेंट्रल एलेक्शन अथॉरिटी चेयरमैन अभी दिल्ली से बाहर से हैं.

इससे पहले दिग्विजय सिंह के करीबी लोगो से सूचना मिली है कि चुनाव लड़ने का फैसला उनका निजी है, गांधी परिवार से किसी ने भी उन्हें ऐसा करने के लिए नहीं कहा है. कांग्रेस सबसे पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पार्टी के शीर्ष पद के लिए मैदान में उतारने की सोच रही थी, लेकिन राजस्थान में हाई-वोल्टेज ड्रामे ने गांधी परिवार को नाराज कर दिया.