दिग्विजय सिंह नहीं लड़ेंगे कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव, नामांकन का आखिरी दिन आज, खड़गे भरेंगे पर्चा

491
digvijay singh will not contest
digvijay singh will not contest

मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लड़ेंगे. इसका ऐलान उन्होंने शुक्रवार को मीडिया के आमने किया। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे उनसे वरिष्ठ हैं. इसलिए पर्चा दाखिल नहीं करेंगे. वह खड़गे का प्रस्तावक बनेंगे. कांग्रेस नेता ने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे का मैं काफी आदर करता हूं. इसलिए मैंने तय किया है कि मैं उनका समर्थन करुंगा. उन्होंने कहा कि मैं उनके आवास पर गया और उनसे कहा कि अगर वह कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल कर रहे हैं तो मैं अपना नामांकन दाखिल नहीं करूंगा. दिग्विजय ने कहा कि मुझे मीडिया से पता चला कि खड़गे नामांकन दाखिल करने जा रहे हैं

दिग्विजय सिंह का चुनाव न लड़ने के बाद यही कयास लगाये जा रहे है कि मल्लिकार्जुन खड़गे अब कांग्रेस अध्यक्ष बनने की रेस में सबसे आगे हो गए हैं. अब मुकाबला शशि थरूर और खड़गे के बीच होने की उम्मीद है.