रामचरितमानस विवाद में अखिलेश यादव की चुप्पी पर डिप्टी सीएम केशव ने उठाये सवाल..

84
akhilesh
akhilesh

समाजवादी पार्टी के नेता और एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य के रामचरितमानस के बयान पर यूपी में राजनीति तेज हो गई है प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने स्वामी प्रसाद मौर्य के रामचरितमानस पर दिए गए बयान को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला है केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि समाजवादी पार्टी मुस्लिम तुष्टिकरण की घटिया राजनीति कर रही है हिंदू भावनाओं से सपा खिलवाड़ कर रही है केशव मौर्य ने स्वामी मौर्य का बिना नाम लिए कहा कि नई नवेली नेता जो कई घाटों का पानी पी चुके हैं उनसे रामचरितमानस पर बयान दिलवाई जा रहे हैं अखिलेश यादव की छुट्टी क्यों है अखिलेश यादव ने इसका विरोध क्यों नहीं किया।

बयान से सहमत नहीं है तो उन्हें तत्काल पार्टी से बर्खास्त करें

दरअसल उन्होंने आगे कहा कि बिहार में जो लालू की पार्टी कर रही है वही काम अखिलेश यादव द्वारा किया जा रहा है अगर अखिलेश यादव स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान से सहमत नहीं है तो उन्हें तत्काल पार्टी से बर्खास्त करें अन्यथा माना जाएगा कि अखिलेश यादव ने रामचरितमानस पर यह बयान दिलवाया है वहीं सपा के विधान परिषद सदस्य स्वामी प्रसाद मौर्य ने रविवार को कहा था रामचरितमानस की कुछ पंक्तियां में जाति वर्ण और वर्ग के आधार पर यदि समाज की किसी वर्ग का अपमान हुआ है तो निश्चित रूप से धर्म नहीं है या अधर्म है जो ना केवल भाजपा बल्कि संतों को भी हमले के लिए आमंत्रित कर रहा है