कर्नाटक के रहने वाले एक युवक में iphone की चाहत इस कदर बढ़ गयी , की उसने डिलीवरी बॉय की हत्या कर दी। मामला कर्नाटक के रहने वाले एक युवक का जिसने एक ईकॉमर्स कंपनी से सेकंड हैंड iphone मगवाया। जिसकी डिलीवरी 7 फरवरी हो हो गयी। डिलीवरी बॉय जब मोबाइल लेकर घर पंहुचा तो युवक ने उसे घर में इंतज़ार करने को कहा , कुछ देर बाद युवक अपने हाथ में चाकू लेकर डिलीवरी बॉय पर कई वॉर करके उसकी हत्या कर दी।
तीन दिन तक लाश रखी घर में
पुलिस को रेलवे स्टेशन पर जाली हुई लाश मिलने से लोगो में हड़कंप मच गया। लाश को तुरंत पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने तुरंत चार लोगो की टीम बनाकर इस की छानबीन में लग गयी। आरोपी युवक के पकडे जाने पर युवक ने बताया , हत्या हो जाने के बाद युवक घबड़ा गया और उसने लाश को अपने घर में छुपा दिया। दो दिनों तक लाश घर में मौजूद थी , फिर युवक ने एक दिन सुबह 4 बजे लाश को अपने स्कूटर पर लाद कर रेलवे स्टेशन की पटरी पर ले जाकर , उस लाश पर तेल छिड़क कर आग के हवाले कर दिया।