दिल्ली में अचानक से मौसम ने बदली अपनी मिजाज, कडाके की ठंड के साथ कई इलाकों में बारिश, AQI में सुधर आने की उम्मीद

430

देश की राजधानी दिल्‍ली में मौसम ने अचानक से करवट बदला है. गुरुवार सुबह को दिल्‍ली के कई हिस्‍सों में बारिश हुई है. इससे पहले मौसम विभाग ने गरज के साथ छींटे पड़ने और ओलावृष्टि की भी संभावना जताई थी. दिल्‍ली और आसपास के इलाकों में बादल छाए रहने से तापमान में कुछ वृद्धि होने की भी संभावना है. इससे फौरी तौर पर सर्दी से राहत मिल सकती है, लेकिन उसके बाद पारा के गिरने की संभावना है.

मौसम विभाग के स्‍थानीय केंद्र ने दिल्‍ली के अलावा हरियाणा, पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश और पंजाब के कुछ इलाकों में बारिश होने की संभावना जताई थी. बारिश से दिल्‍ली वासियों को वायु प्रदूषण से भी राहत मिल सकती है. बता दें कि दिल्‍ली में हवा की गुणवत्‍ता बेहद ही खराब स्‍तर तक पहुंच चुकी थी. उम्‍मीद है कि बारिश के बाद एयर क्‍वालिटी इंडेक्‍स (AQI) में सुधार आएगा. इससे आमलोगों को जहरीली हवा से राहत मिल सकेगी. पिछले कुछ दिनों से दिल्‍ली में मौसम का मिजाज लगातार बदलता रहा है. इससे लोगों की परेशानियां बढ़ गई थीं.

बारिश और बादल छाए रहने से स्‍थानीय लोगों को कंपकंपाती ठंड से भी राहत मिलने की उम्‍मीद है. तापमान में अपेक्षाकृत वृद्धि होने की संभावना है. पिछले साल के मुकाबले इस साल ठंड में दिल्‍ली ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए  हैं. दिल्‍ली का तापमान वर्षों के बाद 1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. इसके अलावा इस सीजन में ठंड का प्रकोप भी ज्‍यादा दिनों तक रहने की संभावना जताई गई है.