गृह मंत्रालय को दिल्ली पुलिस ने सौपी रिपोर्ट, इन पुलिसकर्मियों की बताई कमी..

204
police
police

देशभर में तमाम लोगों को झकझोर कर रख देने वाला कंझावाला केस को लेकर दिल्ली पुलिस ने गृह मंत्रालय को अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट सौंप दी है सूत्रों के मुताबिक शुरुआती पड़ताल में पिकेट पर तैनात पुलिसकर्मियों की लापरवाही सामने आई है इसके साथ ही रिपोर्ट में कहा गया है कि इस मामले में पीसीआर टीम की ओर से भी चूक हुई है जिसे सर्विलेंस के लिए लगाए गए क्या कैमरो से फीड की निगरानी करनी थी

काफी देर तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई

दरअसल सूत्रों ने बताया कि पीसीआर को सूचना मिलने के बाद भी काफी देर तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई प्रत्यक्षदृश्यों का दावा है कि उन्होंने सबसे पहले सोमवार तड़के 3:20 बजें को सूचित किया था इसके तुरंत बाद दूसरा कॉल किया गया फिर तड़के 4:11 बजे इसरा कॉल किया गया बताया जा रहा है कि इस तीसरे कॉल की बात ही पुलिस हरकत में आई हो तलाशी अभियान शुरू किया

पीसीआर सिस्टम में पहले किए गए कुछ बदलाव

फिलहाल इस रिपोर्ट में पुलिस कंट्रोल रूम के कामकाज के संबंध में प्रणाली गत मुद्दे भी सामने आए हैं इसमें बताया गया है कि पीसीआर सिस्टम में पहले किए गए कुछ बदलाव ने विसंगतियां पैदा की है जिन्हें हल करना होगा