हनुमान जयंती पर शोभायात्रा के दौरान उपद्रव: गौतम गंभीर बोले- ये दिल्ली की सोच के खिलाफ, लोग शांति बनाए रखें

265
Gautam Gambhir
Gautam Gambhir

दिल्‍ली के जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जन्मोत्सव की शोभायात्रा के दौरान उपद्रव हो गया. पत्थरबाजी हुई और एक दो पहिया वाहन में आग भी आग लगा दी गई. हालाँकि पुलिस ने तत्काल ने मोर्चा संभाला और स्थिति नियंत्रण में कर ली. मौके पर बल तैनात है. इलाके की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. गृहमंत्री अमित शाह ने स्थिति सँभालने के निर्देश दिए हैं. इसे लेकर अब गौतम गंभीर ने भी बयान दिया है.

पूर्वी दिल्ली के बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने कहा कि शोभायात्रा पर हुआ पथराव बहुत ही दुखदायी है और ये दिल्ली की सोच और दिल्ली के कल्चर के खिलाफ है. मैं सभी लोगों से अपील करता हूं कि शांति बनाए रखिए और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए.

आधिकारिक सूत्र के मुताबिक, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जहांगीरपुरी घटना को लेकर दिल्ली के पुलिस आयुक्त और विशेष पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) से बात की और उनसे कानून-व्यवस्था बनाए रखने को कहा है. वहीं द‍िल्‍ली के राज्‍यपाल अन‍िल बैजल ने पुल‍िस कमिश्‍नर के साथ स्‍थ‍ित‍ि का जायजा ल‍ियाा है. उन्होंने निर्देश दिया है कि हाथापाई में घायल हुए नागरिकों के अलावा घायल पुलिस कर्मियों को हर संभव मदद मुहैया कराई जाए. एलजी ने दिल्ली के सीएम से भी बात की है।