देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमण के खिलाफ सरकार की जंग जारी है. अब कोविड-19 की इस महामारी से निपटने के लिए वैक्सीनेशन की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा के 16 जनवरी से दिल्ली में पहले चरण का वैक्सीनेशन शुरू हो जाएगा. इसके लिए राज्य व केन्द्र सरकार के सभी अस्पतालों में तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है. टीकाकरण के लिए जगहों को चिह्नित कर लिया गया है.
स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने बताया कि वैक्सीनेशन के लिए चिह्नित किए गए अस्पतालों में 40 से 45 दिल्ली सरकार के अस्पताल हैं और इसके अलावा केंद्र सरकार के अस्पताल हैं. सभी बड़े अस्पतालों में वैक्सीनेशन होगा. स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाई जाएगी. इसके बाद फ्रंट लाइन पर काम करने वाले वर्कर्स का वैक्सीनेशन होगा. इसके बाद अगले चरण में अन्य लोगों का वैक्सीनेशन होगा, जिसका शेड्यूल फिलहाल जारी नहीं किया गया है.
स्वास्थ्य मंत्री जैन ने बताया कि वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है. रजिस्ट्रेशन के लिए आईडी प्रूफ दिखाना जरूरी होगा. सरकार द्वारा जारी किसी भी पहचान पत्र का प्रयोग इसके लिए किया जा सकता है. मंत्री सत्येंद्र जैन ने राज्य में बर्ड फ्लू को लेकर भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि बर्ड फ्लू से निपटने के लिए भी दिल्ली सरकार पूरी तरीके से तैयार है और बर्ड फ्लू को देखते हुए तमाम निर्देश जारी कर दिए गए हैं.