रक्षामंत्री ने कहा हमारा उद्देश्य पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के हिस्से (PoK) को पुनः प्राप्त करना है

159
Rajnath Singh at Ammo India 2022

बड़गाम में शौर्य दिवस पर बोलते हुये देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारा ध्येय PoK पर फिर से अपना राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराना है और अपने खोये हुये अस्तित्व को पुनः प्राप्त करना है। रक्षा मंत्री जवानों के बीच बोल रहे थे। इस अवसर पर राजनाथ सिंह नें पाकिस्तान के बेरुखी भरे रवैये को जमकर लताड़ा।

राजनाथ सिंह ने अपने व्यक्तव्य में कहा कि हमारी सरकार 22जनवरी 1994 को सर्वसम्मति से पारित प्रस्ताव को यथा शीघ्र लागू करने की मंशा रखती है ताकि  शीघ्र  भारत से अलग हुये गिलगित और बाल्टिस्तान आदि भाग फिर भारत में फिर से शामिल हो सकें। साथ ही 75 वें इन्फैन्ट्री डे पर गिलगित से बाल्टिस्तान तक विकास यात्रा का भी घोषणा की।

रक्षा मंत्री ने अपने भाषण में पाकिस्तान को यह चेतावनी दी कि यदि पाक अपने नापाक रवैया से बाज नहीं आता है तो निश्चित रूप से उसके लिए उसे लिये अच्छा नहीं होगा। शौर्य दिवस पर भारतीय जवानों नें डकोटा एयर क्राफ्ट से उतरने का प्रदर्शन किया। साथ ही इस अवसर पर वर्ष 1947 में हुये भारत पर पाकिस्तान के हमले को नाट्य रूप में प्रस्तुत किया। जिसे दर्शकों द्वारा सराहा गया।