डेविड वॉर्नर 100वें टेस्ट में दोहरा शतक जड़ने के बाद हुए हादसे का शिकार

261

मेलबर्लन में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन यानी मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ओपनिंग बैट्समैंन डेविड वॉर्नर ने जबरदस्त बल्लेबाजी का मुजाहरा करते हुए दोहरा शतक जड़ दिया। वॉर्नर ने अपने 100वें टेस्ट मैंच को इस दोहरे शतक के साथ यादगार बना दिया है। टेस्ट मैच के इतिहास में ऐसा करने वाले डेविड वॉर्नर दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। वहीं इससे पहले जो रूट ने भारत के खिलाफ 100वें टेस्ट में दोहरा शतक जड़ा था।

दोहरे शतक की खुशी जाहिर करने के दौरान हादसा

डेविड वॉर्नर ने जब दोहरा शतक लगाकर जश्न मना रहे थे, तब उनके साथ हादसा पेश आया। दोहरे शतक के बाद जश्न मनाने के लिए वॉर्नर हवा में उछले जिससे उनके पैर में खिचाव आ गया, जिसके बाद वे रिटायर्ड हर्ट हो गए और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। डेविड वॉर्नर ने अपनी इस पारी में 254 गेंदों पर दोहरा शतक लगाया, जिसमें 16 चौके शामिल हैं।