दुनियाभर में कोरोना वैक्सीन को लेकर लगातार सुर्खियां बटोरते हुए रूस में अचानक बढ़े कोविड-19 के मामले

203

दुनिया भर में अपनी कोरोना वैक्सीन को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए देश रूस में अचानक कोरोना के मामले बढ़ गए हैं। देश में लगातार नए मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। हाल में नए मामलों की संख्या 9 हजार के पार पहुंच गई है। वहीं, शनिवार को स्वास्थ्य अधिकारियों की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 472 लाख लोग कोरोना की जांच करवा चुके हैं।

रूस में बीते 24 घंटों में कोरोना के 9,859 नए मामले सामने आए हैं। रूस में 15 मई के बाद कोरोना का एक दिन में यह सर्वाधिक मामला है। उस समय रूस में कोरोना संक्रमण अपने चरम पर था। रूस के कोरोना वायरस संकट केंद्र ने कहा कि पिछले 24 घंटों में 174 से अधिक लोगों की कोरोना से मौत की पुष्टि की गई, इसके बाद कुल मृतकों की संख्या 21,251 पहुंच चुकी है।

उल्लेखनीय है कि रूस ने अपनी पहली कोरोना वैक्सीन को रजिस्टर भी करा लिया है जबकि दूसरी वैक्सीन का ट्रायल भी खत्म हो चुका है और वह जल्द इसे भी रजिस्टर कराने की तैयारी कर रहा है। राष्ट्रपति पुतिन ने खुद कहा है कि वह इसी महीने (अक्तूबर में) कोरोना की दूसरी वैक्सीन लाने की तैयारी कर रहे हैं।