देश में कोरोना के कुल मामले 23 लाख के पार, 24 घंटे में COVID-19 के 60,963 नए केस, 834 की मौत

229

भारत में कोरोना के कुल मामले 23 लाख के पार हो गए हैं. ]स्वास्था मंत्रालय के जारी किये गए आकड़ो के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस के 60,963 नए केस आए हैं, वहीं 834 लोगों की मौत हुई है. नए केस दर्ज होने के बाद देश में कोरोनावायरस के कुल मामले 23,29,638 हो चुके हैं. वहीं, इस बीमारी से अबतक 16,39,599 लोग ठीक हो चुके हैं. देश में रिकवरी रेट 70.37% चल रहा है. वहीं भारत में अब तक कोरोना ने 46,091 लोगों की जान ली है. मृत्यु दर मंगलवार तक 1.99 फीसदी चल रही थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार देश के कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों से कोरोना पर समीक्षा बैठक में कहा कि देश में कोरोना की मृत्यु दर को 1 फीसदी से नीचे लेकर आने के लक्ष्य के साथ काम करना है.

देश में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 8.31% चल रहा है. यानी जितने भी सैंपलों की टेस्टिंग हो रही है, उनमें से 8.31 फीसदी सैंपल पॉजिटिव निकल रहे हैं. वैसे, 11 अगस्त को देश में अबतक की सबसे ज्यादा टेस्टिंग हुई है. पिछले एक दिन में 7,33,449 टेस्टिंग हुई हैं. वहीं महामारी शुरू होने के बाद से 11 अगस्त तक 2,60,15,297 सैंपलों की टेस्टिंग हो चुकी है.

बता दें कि पिछले 10-12 दिनों से लगातार भारत में एक दिन में दुनिया के किसी भी देश से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. वहीं 11 अगस्त को एक दिन में होने वाली मौतों का आंकड़ा भी भारत में सबसे ज्यादा रहा है. भारत में प्रति लाख बढ़ने वाले मामलों में भी बस एक दिन की अवधि रह गई है. यानी कि प्रति लाख नए मामले जुड़ने में भारत को बस एक दिन लग रहे हैं.