Coronavirus update : देश में 24 घंटे में आए 547 नए मामले – एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 10 हज़ार से कम

113
Corona Update
Corona Update

भारत में कोरोना वायरस का खतरा बहुत कम हो गया है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 547 नए मामले सामने आए है। 8 अप्रैल 2020, के बाद ऐसा हुआ है कि एक दिन में कोरोना के इतने कम मामले दर्ज हुए। बता दें कि 8 अप्रैल 2020 को 540 कोरोना के मामले सामने आए थे। इसी के साथ देश में कोरोना से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 46 लाख 66 हजार 924 पहुंच गई है। वहीं कोरोना से मरने वालो की संख्या 5 लाख 30 हजार 532 हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, देश में कोरोन वायरस से संक्रमित एक्टिव मरीजों की संख्या 9 हजार 468 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.02 फीसदी है। मरीजों की ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.79 फीसदी हो गई है।