Omicron Variant: अब मात्र 2 घंटे में हो जाएगी ओमिक्रॉन की पहचान, ICMR ने बनाई गई ये खास टेस्टिंग किट

392

कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ‘ओमिक्रॉन’ के मामले बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन इससे निपटने के उपाय पर भी तेजी से काम हो रहा है. अब ओमिक्रॉन के खिलाफ चल रही जंग में भारतीय वैज्ञानिकों ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) ने असम के डिब्रूगढ़ में एक नई कोविड टेस्ट किट (New Covid Testin Kit) तैयार की है. इस किट से महज दो घंटे में ही ओमिक्रॉन संक्रमण का पता लगाया जा सकता है. ओमिक्रॉन से चल रही आशंकाओं के बीच देश के कई राज्यों में ओमिक्रॉन के मामले बढ़ गये हैं, लेकिन अब जांच में तेजी आ जाएगी जिसके लिए यह किट काफी अहम साबित होगी.

देश में तेजी से बढ़ रहे हैं ओमिक्रॉन के मामले

गौरतलब है कि भारत में दिसंबर के पहले सप्ताह में ही ओमिक्रॉन ने दस्तक दे दी थी और अब कोरोना के इस नए वैरिएंट के मामले देश में तेजी से बढ़ रहे हैं. दिल्ली, राजस्थान, महाराष्ट्र, कर्नाटक और गुजरात में कुल मिलाकर अबतक 33 मामले सामने आ चुके हैं और अभी तक इसकी जांच के लिए जो किट बाजार में उपलब्ध है उस किट से ओमिक्रॉन संक्रमण का पता लगाने में तीन से चार दिन का समय लग जाता है.