महाराष्ट्र: 24 घंटे में मिले कोरोना वायरस के 53 हजार से अधिक नए केस, 864 लोगों की हुई मौत

332
corona update today

महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस के 53 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के कुल 53605 नए केस आए हैं। वहीं, राज्य में इस महामारी से 864 और लोगों की मौत हुई है। एक बार फइर 50 हजार से अधिक नए मामलों के सामने आने के बाद राज्य में अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा 50 लाख को पार करते हुए 50,53,336 पहुंच गया है।

हालांकि, राहत की बात ये रही कि शनिवार को राज्य में 82,266 लोग कोरोना वायरस से ठीक भी हुए। इस आकंड़े के साथ राज्य में महामारी की शुरुआत से लेकर अभी तक 43,47,592 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। वहीं, टेस्ट की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 2,60,751 टेस्ट किए गए।

वहीं, मुबंई में कोरोना वायरस के नए मामलों में दिन पर गिरावट देखने को मिली रही है। शनिवार को मुंबई में कोरोना वायरस के 2664 नए मामले सामने आए और 62 लोगों की मौत भी हुई। मुंबई में अभी तक कोरोना वायरस के 6,73,235 केस सामने आए चुके हैं तो अभी तक 13,713 लोगों की मौत भी हुई है।

इन जिलों में रविवार से और कड़े होंगे प्रतिबंध
महाराष्ट्र में विदर्भ क्षेत्र के अमरावती, अकोला और यवतमाल जिलों के अधिकारियों ने कहा कि संबंधित जनपदों में रविवार से कड़े कोविड-19 रोधी प्रतिबंध लागू हो जाएंगे। अधिकारियों ने कहा कि संक्रमण के प्रसार की कड़ी को तोड़ने से संबंधित प्रतिबंध रविवार दोपहर से शुरू होंगे और 15 मई तक लागू रहेंगे। आदेश के अनुसार आपातकालीन और आवश्यक सेवा संबंधी आवागमन को छोड़कर लोगों के आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा।