लोकसभा सांसद प्रज्ञा ठाकुर हुईं कोरोना संक्रमित, खुद को किया आइसोलेट

391
pragya thakur on Hijab Controversy

कोरोना के साये में कई तरह की सावधानियों के बीच आज से संसद का बजट सत्र शुरू होने जा रहा है. बजट सत्र के शुरू होने से महज कुछ घंटे पहले ही मध्य प्रदेश के भोपाल से लोकसभा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी सामने आई है, भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने स्वयं ट्वीट कर अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी देते हुए अपने संपर्क में आए लोगों से भी कोरोना टेस्ट करवाने की अपील की है.

भोपाल से बीजेपी की सांसद प्रज्ञा ठाकुर की कोरोना रिपोर्ट सोमवार को पॉजिटिव आई है. हालांकि उनमें किसी प्रकार के लक्षण नहीं पाए गए हैं लेकिन एहतियात बरतते हुए उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया और संपर्क में आए लोगों से टेस्ट कराने की अपील की है. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से जानकारी देते हुए बताया कि आज मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैं डॉक्टर्स की देखरेख में हूं. उन्होंने अपील की है कि 2 दिनों में जो भी मेरे संपर्क में आए हैं वो सचेत रहें और आवश्यकता पड़ने पर कोरोना टेस्ट भी करवा लें.