भारत में कोरोना के नए मामलों में जबरदस्त उछाल, 24 घंटे में 90,928 नए मामले, ओमिक्रॉन के कुल 2,630 केस

478
corona cases update today
corona cases update today

देश में कोरोना के मामलों में बहुत तेजी से बढ़ोतरी हे रही है. पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 90,928 नए मामले आए. 19,206 रिकवरी हुईं और 325 लोगों की कोरोना से मौत हुई. जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 3,51,09,286 हो गई है. वहीं एक्टिव केस की संख्या 2,85,401 है. जिसके बाद कुल 3,43,41,009 लोगों की रिकवरी की गई. 325 मौतें के बाद कुल 4,82,876 मौतें हो गई हैं. अगर वैक्सीनेशन की बात की जाए तो देश में अब तक 1,48,67,80,227 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है.

कल के मुकाबले ये मामले 56.5 फीसदी बढ़े हैं. वहीं कल कोरोना के 58 हजार नए मामले दर्ज किए गए थे. इस दौरान सिर्फ 15,389 मरीज ठीक हो सके थे. जबकि 534 लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हुई थी.वहीं कोरोना टेस्टिंग की बात करें तो भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 14,13,030 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 68,53,05,751 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रॉन से बुरा हाल

देश में ओमिक्रॉन के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 2,630 हो गई है. महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा 797 और 465 मामले सामने आए हैं. ओमिक्रॉन के 2,630 मरीजों में से 995 मरीज रिकवर हो गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी.

कोरोना का यह नया वेरिएंट 26 राज्यों में पांव पसार चुका है

ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार ने राज्यों को त्वरित उपाय करने के लिए कहा है. विभिन्न राज्य सरकारों ने कोरोना महामारी के प्रकोप से बचने के लिए नाइट कर्फ्यू, वीकेंड कर्फ्यू, आधी क्षमता के साथ दफ्तर चलने और स्कूल-कॉलेज बंद करने समेत कई कड़ी पाबंदियां लागू की हुई हैं. दिल्ली में अब वीकेंड कर्फ्यू लगा दिया है. यानी शनिवार और रविवार को कर्फ्यू रहेगा और इस दौरान बेवजह घर से बाहर निकलने पर पाबंदी रहेगी.