देश में पिछले 24 घंटों में 2,86,384 नए मामले सामने आये और 573 मौतें हुई

1094
daily corona update
daily corona update

देश में कोरोना और ओमिक्रॉन के मामले अभी भी भयावह स्थिति में हैं. हालांकि पिछले दो दिन से कोरोना केस की संख्या में थोड़ी गिरावट आई है और 3 लाख से कम केस दर्ज किए जा रहे हैं. राजधानी दिल्ली में भी कोरोना के मामलों में गिरावट जारी है. तो दूसरी ओर, कोरोना के खतरनाक वेरिएंट ओमिक्रॉन वेरिएंट के नए मामले में भी लगातार उछाल देखी जा रही है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 2,86,384 नए कोरोना केस सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 573 की मौत भी हो गई. साथ ही 3,06,357 मरीज पिछले 24 घंटे में रिकवर हो गए. एक्टिव केस बढ़कर 22,02,472 हो गए हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा कम नहीं हो रहा है. पिछले 3 दिनों में कोरोना से 500 से ज्यादा मौतें हुई हैं. आज कोरोना से 573 लोगों की मौत हो गई जबकि बुधवार को 665 और मंगलवार को 614 लोगों की मौत हो गई. पिछले 9 दिन से 400 से ज्यादा लोगों की रोजाना मौत हो रही है. 21 जनवरी को 703 लोगों की मौत हुई थी.