दिल्ली में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले, 6 महीने बाद सबसे अधिक केस दर्ज

213
Corona Third wave

कोरोना संक्रमण (Covid 19) के मामले देश में तेजी से फैल रहे हैं. इस बीच कोरोना के नए वेरिएंट ने केंद्र व राज्य सरकारों की चिंता को बढ़ा दिया है. एक बार फिर से अलग अलग राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं. ऐसे में राज्य सरकारों द्वारा एहतियाती कदम उठाए जाने लगे हैं. इस बीच शुक्रवार के दिन राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोविड 19 के 180 मामलों (Covid 19 in Delhi) की पुष्टि हुई है जो 16 जून के बाद से एक दिन में सामने आए संक्रमण की सबसे बड़ी संख्या है.

6 महीने में सबसे अधिक आंकड़े
संक्रमण के मामले 6 महीने में भले ही सबसे अधिक मामले सामने आए हों लेकिन महामारी से शुक्रवार के दिन किसी की मौत नहीं हुई हैं. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों द्वारा यह जानकारी मिली है. उल्लेखनीय है कि 16 जून को शहर में कोरोना वायरस से संक्रमण के 212 मामले सामने आए थे. विभाग के मुताबिक शुक्रवार के दिन 180 नए मामले सामने आए, जबकि संक्रमण की दर 0.29 प्रतिशत रही.

अबतक 14 लाख लोग संक्रमित

राष्ट्रीय राजधानी में दिसंबर में अबतक केवल 5 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है. वहीं एक दिन पहले कुल 62,697 नमूनों की जांच की गई, इनमें से 57,583 लोगों की आरटी-पीसीआर जांच शामिल है. दिल्ली में संक्रमण के अबतक कुल 14,42,813 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं 25,103 लोगों की मौत हो गई है.