आहिस्ता-आहिस्ता बढती कोरोना की रफ़्तार, पिछले 24 घंटों में आए कोरोना के 3275 नए मामले

230
Corona Update
Corona Update

भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी गुरुवार के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3275 मामले सामने आए हैं जो कि बुधवार की तुलना में 70 अधिक है। इस दौरान 55 मरीजों ने अपनी जान भी गंवाई हालांकि, बीते 24 घंटों में 3,010 लोग अस्पताल से ठीक होकर घर भी गए।

ताज़ा कोरोना अपडेट ये है कि पंजाब में पटियाला की National Law University में 60 छात्र/छात्राएं कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. पूरे विश्ववद्यालय में इसके बाद हड़कंप मचा हुआ है. यूनिवर्सिटी कैंपस को रेड जोन घोषित कर दिया गया है. विश्वविद्यालय में इतनी बड़ी संख्या में छात्रों के कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद प्रशासन ने स्टूडेंट्स को 10 मई तक हॉस्टल को खाली करने का आदेश दिया है, जिससे संक्रमण को और फैलने से रोका जा सके।