उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के 4583 नए मामले आए, 54 लोगो की मौत

214

उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 4583 नये मामले सामने आये जबकि 54 और मौतों के साथ बुधवार (12 अगस्त) को मृतक संख्या बढ़कर 2230 हो गई. अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 4583 नये मामले सामने आये जबकि उपचाराधीन मामलों की संख्या 49,347 है. प्रसाद ने बताया कि कुल 84,661 लोग पूर्णतया उपचारित होकर अपने घरों को चले गये हैं जबकि संक्रमण के कारण कुल 2230 लोगों की मौत हो चुकी है.

प्रदेश में 1,36,238 कोरोना वायरस संक्रमण के मामले हैं. उन्होंने बताया कि मंगलवार को 97,911 नमूनों की जांच की गई और अब तक कुल 34,12,346 नमूनों की जांच की जा चुकी है. उत्तर प्रदेश देश का ऐसा राज्य है जो हर दिन सर्वाधिक जांच कर रहा है.

अपर मुख्य सचिव ने बताया कि मंगलवार (11 अगस्त) को पूल टेस्टिंग के माध्यम से पांच-पांच सैम्पल के 3083 पूल लगाये गये, जिनमें से 522 पॉजिटिव निकले जबकि दस-दस सैम्पल के 164 पूल लगाये गये, जिनमें से 23 पॉजिटिव पाये गये. उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोरोना वायरस के कुल उपचाराधीन मामलों में से 21,758 लोग घर पर ही पृथकवास में हैं. ये लोग लक्षण विहीन हैं और घर पर रहकर ही स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं. प्रसाद ने बताया कि 39, 678 लोग अब तक घर पर पृथकवास में जा चुके हैं जबकि 17,920 लोगों का घर पर पृथकवास समाप्त हो चुका है. भुगतान के आधार पर निजी चिकित्सालयों में 1627 लोग इलाज करा रहे हैं जबकि सेमी पेड एल-1 प्लस सुविधाओं यानी होटलों में 196 लोग हैं, जिनका इलाज सरकारी चिकित्सक दल कर रहा है.