कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, पिछले 24 घंटे में पहली बार 1,000 से ज़्यादा मौतें, 62062 नए COVID-19 मामले

310

कोरोना के बढ़ते मामलों का सिलसिला जारी है, पिछले कुछ दिनों से रोजाना 60 हजार से ज्यादा मामले देखने को मिल रहे हैं, स्वास्थ्य़ मंत्रालय के द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2215074 हो चुकी है. पिछले 24 घंटों में 62064 नए मामले सामने आए हैं वहीं 1007 लोगों की मौत हुई है. इसी के साथ कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 44386 हो चुकी है. इस वायरस को मात देने वालों की संख्या 1535743 पर पहुंच गई है. वहीं बात करें पॉजिटिविटी रेट की तो यह बढ़कर 13.01 फीसदी हो गया है. वहीं रिकवरी रेट मामूली बढ़ोतरी के साथ 69.33 फीसदी हो गया है.

WHO के आंकड़ों के मुताबिक 1 अगस्त से 9 अगस्त तक के जारी आंकड़े में भारत में 4, 5,6,7, 8 और 9 अगस्त को सबसे ज़्यादा नए मामले आए हैं.

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने का एक कारण देश में टेस्टों की संख्या में इजाफा भी है. आईसीएमआर के आकंड़ों के अनुसार 9 अगस्त को भारत में 4,77,023 टेस्ट हुए हैं तो वहीं अब तक कुल 2,45,83,558  लोगों के सैंपल की जांच की जा चुकी है.