भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 61,408 नए केस, कुल मामले 31 लाख पार

623

दुनिया में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना मरीजों की संख्या 2.34 करोड़ के पार पहुंच गई है. वहीं मरने वालों का आंकड़ा 8.10 लाख के पार पहुंच गया है. अमेरिका में कोरोना मरीजों की संख्या 58.52 लाख के पार पहुंच चुकी है. वहीं, ब्राजील में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 36 लाख के करीब है.

भारत सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमितों के आंकड़े के मामले में तीसरे नंबर पर है. यहां कोरोना मामलों की संख्या 31 लाख को पार कर गई है. वहीं 57.5 हजार से ज्यादा मरीजों की मौत हो चुकी है. भारत में 23.3 लाख से ज्यादा मरीज कोरोना महामारी से ठीक होकर घर लौट चुके हैं. वहीं, एक्टिव केस का आंकड़ा 7 लाख के पार जा चुका है.

दिल्ली में टूटे अगस्त के सारे रिकॉर्ड

दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस के 1,450 नए मामले सामने आए जिससे यहां संक्रमित लोगों की कुल संख्या 1.61 लाख से अधिक हो गई. इस तरह, अगस्त में एक दिन में संक्रमण के सर्वाधिक मामले आए हैं. इससे पहले अगस्त में एक दिन में इतने मामले कभी नहीं आए. यहां पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 16 और मरीजों की मौत हो गई. शहर में अब तक 4,300 लोग इस महामारी से जान गंवा चुके हैं.

दिल्ली सरकार द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटों में 12,470 रैपिड एंटीजन जांच की गई और आरटी-पीसीआर तथा अन्य विधि से 6,261 जांच की गई. शहर में अब तक 14,31,094 जांच हो चुकी है. दिल्ली में एक अगस्त के बाद से संक्रमण के मामलों में लगातार उतार-चढाव हो रहा है.