कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। राजधानी में सोमवार को 2716 नए संक्रमित मिले हैं। वहीं, 24 घंटे में रिकार्ड 1450 मरीज ठीक हुए हैं। इसके साथ ही शहर में 17658 सक्रिय मरीज हो गए हैं। सोमवार को सबसे अधिक अलीगंज और चिनहट और आलमबाग में संक्रमित पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से अलीगंज, चिनहट, आलमबाग, कैसरबाग, इंदिरानगर जैसे इलाकों को संवेदनशील इलाकों की सूची में रखा गया है। बीते एक सप्ताह में इन क्षेत्रों में लगभग आठ हजार से ज्यादा संक्रमित मिल चुके है।
राजधानी में सबसे अधिक मामले कांटैक्ट ट्रेसिंग में मिले हैं। मरीजों के संपर्क में आए 1013 व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं। वहीं हल्के लक्षण आने पर लोग कोरोना जांच करवा रहे हैं। जिसमें 377 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। विदेशों से यात्रा कर लौटे 202 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके अलावा विभिन्न अस्पतालों में 66 स्वास्थ्य कर्मियों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। कमांड अस्पताल में 26 पैरामेडिकल स्टाफ संक्रमित पाए गए हैं। इलाज से पहले कोरोना की जांच के दौरान रिकार्ड 76 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। कोरोना के नोडल इंचार्ज डा. मिलिंद वर्धन के अनुसार, राजधानी में मिल रहे संक्रमित व्यक्तियों में किसी में भी गंभीर लक्षण नहीं हैं।
अलीगंज और चिनहट में सबसे अधिक संक्रमितः अलीगंज, चिनहट और आलमबाग में सबसे अधिक संक्रमित व्यक्ति पाए जा रहे हैं। अलीगंज में 384, चिनहट में 344, आलमबाग में 317, सिल्वर जुबली में 229, सरोजनी नगर में 205, इंदिरा नगर में 203, नवल किशोर रोड पर 163, टुड़ियागंज में 110, ऐशबाग में 97, रेड क्रॉस में 78 गोसाईगंज में 29 मोहनलालगंज में 18, गुडंबा में 16, मलिहाबाद में 16, माल में 16, बख्शी का तालाब में 15, काकोरी में 13 और इटौंजा में 9 नए संक्रमित मरीज मिले हैं।