देश में संक्रमितों का आंकड़ा 20 लाख के पार, एक दिन में सबसे ज़्यादा 62,538 नए COVID-19 केस

489

देश में एक दिन में सामने आने वाले कोरोनावायरस के मामलों ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है. देश में पहली बार एक दिन में सामने आने वाले मामलों की संख्या 60,000 के ऊपर पहुंच गई है. 7 अगस्त, 2020 यानी शुक्रवार की सुबह को देश में एक दिन में 62,538 केस सामने आए हैं. वहीं 24 घंटों में 886 लोगों की मौत हो गई है. इसके साथ ही देश में कोरोनावायरस के कुल मरीजों की संख्या 20,27,074 हो चुकी है. इस बीमारी से अबतक देश में कुल 41,585 लोगों की मौत हो चुकी है

अबतक इस बीमारी से 13,78,105 लोग ठीक हो चुके हैं. देश में रिकवरी रेट 67.98% चल रहा है. वहीं पॉजिटिविटी रेट 10.88% है. यानी कि जितने भी सैंपलों की जांच हो रही है, उसमें से 10.88 फीसदी पॉजिटिव निकल रहे हैं. 6 अगस्त को कुल 5,74,783 सैंपलों की टेस्टिंग हुई है. वहीं, देश में महामारी फैलने के बाद से अबतक 2,27,24,134 सैंपलों की जांच हो चुकी है.

मौत के मामले में भी महाराष्ट्र नंबर वन है. यहां जान गंवाने वाले मरीजों का आंकड़ा 16,476 पहुंच गया है. महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडु में 4,461, दिल्ली में 4,044, कर्नाटक में 2,804 और गुजरात में 2,556 लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश में 1,857, पश्चिम बंगाल में 1,846, आंध्र प्रदेश में 1,681 और मध्य प्रदेश में 929 लोगों की मौत हुई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here