Corona Update: एक दिन में 12,428 लोग हुए संक्रमित, 356 लोगों की हुई मौत

330
India corona cases spike

भारत में बीते कल 100 करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है. इस अवसर पर केंद्र सरकार द्वारा कई तैयारियां की गई थी. बता दें कि संक्रमण के मामले अब काफी कम हो चुके हैं. लेकिन मरने वालों की संख्या में एक बार फिर इजाफा देखने को मिल रहा है. बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बीते 24 घंटे में सामने आए कोरोना संक्रमण के आंकड़ों को जारी किया जा चुका है.

नए आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में 12,428 लोग लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं. इसी दौरान 15,951 लोगों को इलाज कर ठीक किया जा चुका है. इसी दौरान 356 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई है. वहीं वर्तमान में कोरोना के कुल 1,63,816 एक्टिव मामले हैं.