कोरोनावायरस का कम होता प्रकोप, 3,011 नए मामले आए सामने

210
india corona update today hindi
india corona update today hindi

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के 3,011 नए मामले सामने आए, भारत में सक्रिय मरीजों की संख्या 36,126 है। सक्रिय मामलों की दर 0.08 प्रतिशत है। दैनिक सक्रिय मामलों की दर 2.23 फीसदी है।

मंत्रालय के मुताबिक, बीते चौबीस घंटों में इस वायरस से करीब 4,301 लोग स्वस्थ हुए, अब तक स्वस्थ हुए कुल लोगों की संख्या 4,40,32,671 है। स्वस्थ होने की वर्तमान दर 98.73 प्रतिशत है। बीते चौबीस घंटों में 1,70,034 टीके लगाए गए।