देश में कोरोना के नई लहर की दस्तक से लोगो में खौफ -24 घंटे में 2500 से अधिक मामले

410
corona cases update today
corona cases update today

देश में कोरोना महामारी के रफ्तार फिर एकबार बढ़ती हुई दिख रही है। रोज नए मामले बढ़ रहे हैं। अगर यह रफ्तार जारी रही तो एक नई लहर की चपेट में देश फिर आ सकता है। आपको बता दें कि ओमिक्रॉन की वजह से देश में तीसरी लहर आई थी, जो कि दूसरी की तुलना में कम खतरनाक रही। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 2527 नए केस सामने आए हैं। वहीं, इस दौर 1656 लोगों ने इस महामारी को मात दे दी।

देश में फिलहाल 15079 एक्टिव केस हैं, जो कि महज 0.04 प्रतिशत है। वहीं, राहत देने वाली बात यह है कि रिकवरी रेट 98.75 प्रतिशत के करीब है। अभी तक 4,25,17,724 मरीजों ने इस महामारी को मात दे दी है। कल 4,55,179 सैंपल की जांच की गई।