बीते 24 घंटे में कोरोना के 57,982 मामले सामने आए, 941 लोगों की हुई मौत, कुल मामले 26.47 लाख

476

देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसी बीच पिछले 24 घंटे में वायरस के 57,982 नए मामले सामने आए हैं और 941 लोगों की मौत हो गई है। परिवार एवं स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर 26,47,664 पर पहुंच गई है। इसमें 6,76,900 सक्रिय मामले हैं और 50,921 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 19,19,843 लोग ऐसे हैं जो ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

भारत में कोरोना वायरस की रिकवरी रेट मामूली बढ़ोतरी के साथ 72.51 फीसदी पर पहुंच गया है. मृत्यु दर दो फीसदी के नीचे बरकरार है. यह आज भी 1.92 फीसदी दर्ज की गई है. एक्टिव मामलों की दर 25.57 प्रतिशत है तो वहीं पॉजिटिव मामलों की दर बढ़कर 7.92 हो गई है. वहीं अगर टेस्ट सैंपल्स की बात की जाए तो ICMR के अनुसार 16 अगस्त को 7,31,697 लोगों की कोराना जांच की गई, वहीं 16 अगस्त तक कुल 3,00,41,400 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here