कांग्रेस नेता अजय राय को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर अभद्र टिप्पणी करना पड़ा महंगा..

230
congress
congress

यूपी में कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर टिप्पणी करना भारी पड़ता दिख रहा है एक तरफ राष्ट्रीय महिला आयोग ने अध्यक्ष पर सख्त रुख अपनाते हुए नोटिस जारी किया तो दूसरी तरफ सोनभद्र के राबट्सगंज थाने में कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है

दरअसल अजय रानी सोमवार को सोनभद्र में केंद्रीय मंत्री पर बयान दिया था अपने बयान में उन्होंने कहा राहुल गांधी राजीव गांधी सीट पर चुनाव लड़े और कई कल कारखाने लगाई दे और आज के समय में आधी से ज्यादा कल कारखाने बंद पड़े हैं केंद्रीय मंत्री आती है और लटके झटके देकर चली जाती हैं आगे कहां की कांग्रेस कार्यकर्ता चाहते है कि 2024 में राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़े वही अजय राय के इस बयान पर महिला आयोग ने उन्हें नोटिस जारी किया है नोटिस में कहा गया है कि अजय राय ने मंत्री स्मृति ईरानी पर अभद्र टिप्पणी की है आयोग इस टिप्पणी की निंदा करता है इसके साथ अजय राय को इस बारे में स्पष्टीकरण के लिए 28 दिसंबर को तलब करता है फिलहाल कांग्रेस नेता अजय राय ने अपनी सफाई रखते हुए कहा कि लटके झटके शब्द तो हमारे यहां की आम बोलचाल की भाषा है मेरा मकसद किसी महिला का या किसी का भी अपमान करना नहीं है मैंने कोई गलत बात नहीं कही है।

फ़िलहाल बयान के जवाब में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है कहां है कि आपने अपने किसी प्रांतीय नेता से अभद्र तरीके से अमेठी में चुनाव लड़ने की घोषणा करवाई है तो क्या आपका अमेठी से चुनाव लड़ना पक्का समझूं साथ ही उन्होंने अंग्रेजी में ये भी लिखा हैं की आपको और मम्मी जी को अपनी महिला विरोधी गुंडों के लिए एक नया भाषण लेखक लाने की जरूरत है अब देखना यह है कि 2024 में राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़ेंगे या नहीं या तो आने वाला वक्त ही बताएगा