सीएम योगी PM सम्मान निधि E-KYC का करेंगे शुभारंभ, पांच हजार गांव में चलाया जाएगा अभियान..

154

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पर कृषि विभाग द्वारा चलाए जा रहे डोर टू डोर जागरूकता अभियान के संदर्भ में आज सचिवालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष संख्या 69/70 में की प्रेस वार्ता। इस दौरान मीडिया को सम्बोधित करते हुए उन्होंने बताया की, उत्तर प्रदेश में 2.63 करोड़ किसान सत्यापन के बाद पीएम सम्मान निधि योजना का लाभ पा रहे हैं। अभी तक 1.84 लाख कृषकों का ई केवाईसी पूर्ण किया जा चुका है। संभावित 40 से 50 लाख किसान ऐसे हैं जिनके पैसे की प्रक्रिया अभी बाकी है।

भारत सरकार के द्वारा मोबाइल एप तैयार किया गया

कृषि मंत्री ने बताया कि योजना शुरू होने से लेकर अप्रैल 2023 तक 55,882 करोड रुपए का भुगतान कृषकों के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से किया जा चुका है। लेकिन चौथी किस्त प्रदान करने से पहले उत्तर प्रदेश में ई-केवाईसी भूलेख अंकन एवं बैंक खाते के साथ-साथ आधार लिंकिंग को अनिवार्य किया गया है। उन्होंने बताया की, सीएम योगी आदित्यनाथ 24 मई को पांच कालिदास के बाहर से इस अभियान का शुभारंभ करेंगे। इस दौरान करीब 5000 ग्राम पंचायतों में शिविर का आयोजन किया गया है। इस शिविर में कृषि विभाग के साथ-साथ राजस्व विभाग लेखपाल, पंचायत सचिव, पोस्ट ऑफिस के प्रतिनिधियों बैंक के प्रतिनिधि कॉमन सर्विस सेंटर और ग्राम प्रधान द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। इसके साथ ही इसके लिए भारत सरकार के द्वारा मोबाइल एप तैयार किया गया है। इस ऐप के जरिए किसान स्वयं अपने मोबाइल फोन से अपना और आसपास के अन्य किसी एक व्यक्ति का केवाईसी कर सकेंगे।