दिल्ली के सीएम केजरीवाल और डिप्टी सीएम सिसोदिया का गुजरात दौरा आज, सियासी ज़मीन की तैयारी में जुटी पार्टी

268
kejriwali-sisodiya
kejriwali-sisodiya

दिल्ली के सीएम और आप आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल और हाल ही में CBI के फेर में फंसे डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया आज से दो दिन के गुजरात दौरे पर रहेंगे। राज्य में 2022 के अंत में चुनाव होने वाले हैं और पार्टी यहां अपनी सियासी जमीन तैयार करने में जुटी है।

सीएम केजरीवाल और सिसोदिया आज अहमदाबाद पहुंचेंगे। वे समीपस्थ शहर हिम्मतनगर में पार्टी की टाउनहॉल बैठक में भी हिस्सा लेंगे। मंगलवार को दोनों आप नेता भावनगर में टाउनहॉल बैठक में शामिल होंगे। पार्टी गुजरात में दिल्ली की तरह शिक्षा व स्वास्थ्य की गारंटी योजना लागू करना चाहती है।

गौरतलब है कि दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया दिल्ली सरकार की पूर्ववर्ती आबकारी नीति को लेकर CBI जांच के घेरे में चल रहे हैं। उनके खिलाफ आबकारी नीति से जुड़े कथित घोटाले को लेकर केस दर्ज किया गया है।