बाथरूम की फर्श के नीचे मिला चॉकलेट रैपर, पैकेट पर लिखी तारीख देख उड़े महिला के होश!

151

जिन लोगों के घर काफी पुराने होते हैं, उन्हें अक्सर अपने घरों में ऐसी चीजें दिख जाती हैं जो बेहद पुरानी होती हैं और कई बार उनके वक्त से पहले की होती हैं. ऐसा ही हाल ही में ब्रिटेन की रहने वाली एक महिला के साथ हुआ जिसे अपने पुराने घर में चॉकलेट का रैपर मिला. जब उसने उस रैपर में तारीख देखा तो उसके होश उड़ गए. इसके बाद महिला ने तय किया है कि वो रैपर को फ्रेम करवाएगी.

एमा यंग की हाल ही में नजर एक चॉकलेट रैपर पर गई

दरअसल मेट्रो वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार प्लायमाउथ में रहने वाली 51 साल की एमा यंग की हाल ही में नजर एक चॉकलेट रैपर पर गई. दरअसल, एमा के घर में जो बाथरूम है, उसमें लकड़ी की फर्श है जिसे फ्लोरबोर्ड्स कहते हैं. घर 1932 में बना था एमा के मुताबिक फ्लोरबोर्ड भी उसी वक्त का रहा होगा. अचानक एक फ्लोरबोर्ड के नीचे एमा को कैडबरी डेरी मिल्क चॉकलेट का एक रैपर मिला जिसे उन्होंने कचरा समझकर उठा लिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here