भोपाल की मदर इंडिया कॉलोनी में क्लोरीन गैस के रिसाव से लोगों को सांस लेने की परेशानी

130
BHOPAL

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के मदर इंडिया कॉलोनी के बाशिंदों के लिए बुधवार की रात अत्यंत भयभीत कर देने वाली थी । प्राप्त समाचार के अनुसार इस कॉलोनी में अचानक क्लोरीन गैस फैलने लगी ।जिसके कारण लोगों को सांस लेने में परेशानी होने लगी। बस्ती के लोग घर छोड़कर उधर भागने लगे।चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई । 5 लोगों की हालत अत्यधिक बिगड़ने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
बुधवार की रात गैस रिसाव की खबर पाते ही भोपाल के जिलाधिकारी एवं कमिश्नर मौके पर पहुंचे तो पता चला कि मदर इंडिया कॉलोनी लगे जल शोधन संयंत्र के सिलेंडर में खराबी होने के कारण उसकी क्लोरीन गैस चारों तरफ फैलने लगी थी। जिसके कारण मदर इंडिया कॉलोनी के निवासियों की तबीयत बिगड़ने लगी। क्लोरीन गैस से सांस लेने में परेशानी होने के कारण लोग खांसते हुए नजर आये।
प्राप्त खबर के अनुसार जल शोधन संयंत्र के सिलेंडर में लगभग 900 किलो क्लोरीन गैस भरी थी । जिसका नोजल टूट जाने के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई। पानी एवं कास्टिक सोडा डालकर हालात को नियंत्रण में किया गया ।