बढ़ते कोरोना के बीच चीन का बड़ा फैसला, विदेशी यात्रियों के लिए क्वारंटीन होगा खत्म

472
Lucknow : लखनऊ में मिले 161 सक्रिय कोरोना मरीज़ , दो भर्ती अस्पताल में
covid

जहां एक तरफ दुनिया में एक बार फिर कोरोना अपने पैर तेजी से पसार रहा है तो, वहीं दूसरी तरफ बढ़ते कोरोना के बीच चीन ने अपने एक फैसले से दुनियां को हैरान कर दिया है। खबर के अनुसर चीन अगले साल 8 जनवरी से अतर्राष्ट्रीय यात्रियों के लिए क्वारंटीन खत्म कर देगा। एक आधिकारिक घोषणा में ये जानकारी सामने आई है। चीन के लिए ये एक बड़ा कदम माना जा रहा है, क्योंकि चीन अपनी आर्राष्ट्रीय सीमाओं को एक बार फिर खोलने जा रहा है। करीब तीन वर्षों तक अंतर्राष्ट्रीय लेवल पर सबसे अलग रहने के बाद चीन इस स्थिति से बाहर आने वाले है।

चीन कोविड-19 मैनेजमेंट को डाउनग्रेड करने को तैयार

गौर करने वाली बात ये है कि चीन कोविड-19 को ए लेविल से बी लेविल के मैनेजमेंट में डाउनग्रेड करने के लिए भी कमर कस चुका है। चीन में ये घोषणाएं ऐसे वक्त में की गईं है जब देश ओमीक्रोन के संक्रमण से गंभीर तौर से जूझ रहा है। वहीं शी जिनपिंग प्रशासन द्वारा इससे पहले इस महीने के शुरू में सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बाद शून्य-कोविड नीति में छूट प्रदान की गई थी।