चीन ने दी US को धमकी, कहा- फौजी उतारने से नहीं हटेंगे पीछे, आखिर ताइवान पर क्यों बौखलाया ड्रैगन?

55
bhn
bhn

चीन ने ताइवान के मसले पर अमेरिका को सख्त लहजे में चेतावनी दी है ड्रैगन का कहना है कि अगर जरूरत पड़ी तो वह फौज उतारने से भी पीछे नहीं हटेगा चीन विदेश मंत्रालय ने कहा कि हमारी US से अपील है कि वह वन चाइना पॉलिसी को काफी गंभीरता के साथ में ले साथ ही दोनों देशों की ओर से जारी साझा बयान को स्वीकार करें।

इसे भी पढ़े : पाकिस्तान : मस्जिद में धमाके के बाद पेशावर में मेडिकल इमरजेंसी O नेगेटिव ब्लड का संकट

दरअसल अमेरिकी एयरफोर्स के सीनियर जनरल ने हाल ही में दावा किया था कि साल 2025 में US और चीन के बीच भयंकर युद्ध हो सकता है 4 सितारा अमेरिकी जनरल माइक मिनीहान ने कहा कि यह युद्ध ताइवान को लेकर होगा अमेरिकी अधिकारी के इस बयान पर चीन की ओर से सख्त प्रतिक्रिया आई है चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने कहा कि नए विवाद की मुख्य दो वजह हैं पहली यह कि ताइवान की डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी अमेरिका पर निर्भर होती जा रही है दूसरी यह कि US में कुछ लोग चीन को काबू में करने के लिए ताइवान का इस्तेमाल करने की फिराक में है निंग ने कहा कि अमेरिकी अधिकारियों को अपने तत्व के किए गए वादों को ध्यान रखना चाहिए और ताइवान के मामले में जबरन घुसने से बचना चाहिए अमेरिका को ताइवान के साथ सैन्य संबंधों पर भी रोक लगाने की जरूरत है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here