चीन ने छोड़ा पाकिस्तान का साथ! अब्दुल रहमान मक्की ग्लोबल आतंकी घोषित..

226
bhnnews
bhnnews

लंबे समय से पाकिस्तानी आतंकवादी अब्दुल रहमान मक्की का समर्थन करते आ रहे चीन ने आखिरकार अपना हाथ खींच लिया है इसके बाद संयुक्त राष्ट्र ने लश्कर-ए-तैयबा के डिप्टी मक्की को अंतरराष्ट्रीय आतंकी की लिस्ट में डाल दिया है इससे पहले जब भी इसको लेकर प्रस्ताव भी पेश किया जाता था चीन अड़ंगा लगा देता था पहली बार उसने पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद के खिलाफ कड़ा कदम उठाया है बता दें कि मक्की को अमेरिका पहले ही आतंकी घोषित कर दिया है सोमवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने भी उसे ग्लोबल टेरेरिस्ट की लिस्ट में शामिल कर दिया है.

UNI में जब मक्की के खिलाफ प्रस्ताव लाया गया

दरअसल बीते साल जून में भारत ने इसी बात को लेकर चीन को खूब सुनाया था UNSC में जब मक्की के खिलाफ प्रस्ताव लाया गया था तब चीन ने अज्ञात कारणों से इस पर असहमति जता दी थी 75 साल के मक्की का लश्कर में बड़ा पद था और भारत ने भी अपने देश के कानून के मुताबिक उसे आतंकवादी घोषित कर रखा है UNSC ने अपने बयान में कहा सिक्योरिटी काउंसलिंग की कमेटी प्रस्ताव संख्या 1267, 1989 और 2253 को ध्यान में रखते हुए अलकायदा और अन्य आतंकी संगठनों से संबंध रखने के लिए चैप्टर 7 के तहत अब्दुल रहमान मक्की पर संपत्ति की फ्रीज करने ट्रैवल बैन और अन्य प्रतिबंधों के साथ अब्दुल रहमान मक्की को वैश्विक आतंकी की लिस्ट में शामिल करती है.