विदेशी पत्रिका में हुआ बड़ा खुलासा, विश्वभर में चीन ने खोल रखे है फर्जी पुलिस थाने

160
china
china

विश्व की महाशक्ति बनना चाहता है. इसी प्रयास में, चीनी सरकार विश्व के अलग-अलग जगहों में अपनी मौजूदगी मज़बूत करना चाहती है और अपनी सुरक्षा एजेंसियों के हाथ मज़बूत करना चाहती है. एक इनवेस्टिगेटिव रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चीन ने कनाडा, आयरलैंड जैसे विश्व के कई देशों में अवैध पुलिस स्टेशन खोल दिए हैं. चीन के इस कदम से ह्यूमन राइट एक्टिविस्ट चिंतित हैं. यह अनौपचारिक पुलिस सर्विस स्टेशन कनाडा में पब्लिक सुरक्षा ब्यूरो के साथ एफिलिएटेड हैं. इन केंद्रों का प्रयोग चीन के खिलाफ काम कर रहे लोगो से निपटने के लिए किया जाता है. एक इनवेस्टिगेटिव पत्रिका ने स्थानीय मीडिया के हवाले से यह रिपोर्ट किया है. स्थानीय मीडिया के रिपोर्ट के अनुसार, फुज़ोऊ ने कनाडा के पब्लिक सुरक्षा ब्लूरो के साथ मिलकर पूरे कनाडा में अनौपचारिक पुलिस स्टेशन बना लिए हैं. कम से कम तीन ऐसे स्टेशन ग्रेटर टोरंटो इलाके में ही हैं.

वहीं चीन का कहना है कि ये जगहें “वोकेशनल स्किल ट्रेनिंग सेंटर” हैं और यह चरमपंथ से निपटने और आजीविका सुधारने के लिए ज़रूरी हैं. संयुक्त राष्ट्र में मानवाधिकार के महासचिव मिशेल बैचलेट ने हाल ही में चीन और शिनजियांग की यात्रा की थी.