Child Pornography पर बड़ी कारवाई, ‘मेघा चक्र’ ऑपरेशन के तहत CBI ने देशभर में 56 ठिकानों पर की छापेमारी

896
CBI Raid in Child Pornography

सीबीआई ने ऑपरेशन ‘मेघा चक्र’ के तहत बाल यौन शोषण सामग्री (सीएसएएम) के ऑनलाइन प्रसार के दो मामलों के सिलसिले में शनिवार को 19 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में 56 स्थानों पर तलाशी ली गई।

उन्होंने कहा कि तलाशी इंटरपोल सिंगापुर से इनपुट और पिछले साल के ऑपरेशन कार्बन के दौरान प्राप्त खुफिया जानकारी पर आधारित थी, जो क्लाउड स्टोरेज का उपयोग करके इंटरनेट पर सीएसएएम के पेडलर्स के खिलाफ की गई थी।