चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी वीडियो लीक मामले की जांच के लिए तीन सदस्यों वाली SIT गठित

245
SIT to probe Chandigarh University case

पंजाब के पुलिस महानिदेशक (DGP) गौरव यादव ने सोमवार को मामले की जांच के लिए पुलिस अधिकारियों की तीन सदस्यीय सभी महिला विशेष जांच दल का गठन किया है, जिसमें चंडीगढ़ विश्वविद्यालय की एक छात्रा ने अपने छात्रावास के साथियों के कथित तौर पर आपत्तिजनक वीडियो बनाए थे, पुलिस ने सोमवार को कहा।

डीजीपी ने अपने वीडियो संदेश में कहा कि अभी तक एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है और मामले में जांच जारी है. उन्होंने छात्रों और लोगों से पूरी तरह से जांच का आश्वासन देते हुए शांत रहने की भी अपील की। उन्होंने कहा- हम मामले की तह तक जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here