शाहरुख की पठान पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची ! क्या फिल्म को मिला U/A सर्टिफिकेट?

337
Besharam Rang

दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान के गाने बेशर्म रंग पर जब लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगा तो राजनेताओं ने भी इस गाने को लेकर अपनी आपत्ति जताई मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा सहित कई नेताओं ने गाने में दीपिका पादुकोण की भगवा बिकनी को लेकर विरोध जताया था उन्हें शाहरुख खान से भी नाराजगी थी जो गाने में एक जगह हरी शर्ट पहने दिखाई दे रहे हैं गाने में जब नेताओं ने सुधार की अपील की तो सेंसर बोर्ड ने फिल्मेकर्स को बेशर्म रंग में बदलाव करने की सुझाव दिए

भगवा बिकिनी को लेकर सबसे ज्यादा विवाद हुआ

दरअसल एक रिपोर्ट के अनुसार गाने बेशर्म रंग में दीपिका पादुकोण के गोल्डन स्विमसूट में साइड पोज को हटा दिया गया है उनकी बॉडी के क्लोजअप शॉट को भी हटाया गया है दीपिका ने गाने के बोल बहुत तंग किया के दौरान जो डांस मूव्स दिखाए थे उनको दूसरे सीन से बदल दिया गया है हालांकि दीपिका की जिस भगवा बिकिनी को लेकर सबसे ज्यादा विवाद हुआ उस शार्ट को गाने से हटाया गया है या नहीं इसे लेकर अभी तक कोई स्पष्टता नहीं है पठान और इसके गाने बेशर्म रंग में सेंसर बोर्ड ने कुछ बदलाव करने के निर्देश दिए थे मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन के अध्यक्ष प्रसून जोशी ने अपने एक बयान में कहा था सीबीएफसी के निर्देशों के अनुरूप पठान को जांच से गुजरना पड़ा है फिल्म मेकर्स को समिति के सुझावों के अनुसार फिल्म और गाने में बदलाव करने हैं और रिलीज से पहले इसके संशोधित वर्जन को समिति के समक्ष प्रस्तुत करना है

फ़िलहाल प्रसून जोशी ने रचनात्मक अभिव्यक्ति और दर्शकों की सुविधाओं के बीच एक संतुलन बनाए रखने की जरूरत पर जोर दिया है बता दे की सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी शाहरुख की फिल्म पठान 25 जनवरी इसी साल 2023 को रिलीज होने वाली है