Zomato के शेयर में आयीं ज़बरदस्त तेज़ी! 54 रूपए का शेयर जा सकता है 103 रूपए तक

348
zomato
zomato

Zomato के शेयरों में आज जबरदस्त तेजी आई है। फूड डिलीवरी एप्प Zomato के शेयर 17 प्रतिशत से ज्यादा चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 2 अगस्त को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) 17.15 प्रतिशत की तेजी के साथ 54.30 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। स्टॉक मार्केट पर नजर रखने वाले विशेषज्ञों का कहना है कि Zomato के शेयर 103 रुपये तक जा सकते हैं। इस बार के फाइनेंसियल ईयर की पहली तिमाही में हायर इनकम के कारण कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट लॉस आधा घटकर 186 करोड़ रुपये रह गया है।

वित्त वर्ष (२०२२-२३) की अप्रैल-जून तिमाही में Zomato का कंसोलिडेटेड नेट लॉस घटकर 185.7 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि में जोमाटो का घाटा 356.2 करोड़ रुपये था। वहीं, मार्च 2022 तिमाही में जोमैटो को 359.7 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। जून 2022 तिमाही में जोमैटो का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू 16 पर्सेंट घटकर 1414 करोड़ रुपये था। जून 2021 तिमाही में ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लैटफॉर्म का रेवेन्यू 844 करोड़ रुपये था। वहीं, मार्च 2022 तिमाही में यह 1212 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में कंपनी की ग्रॉस ऑर्डर वैल्यू बढ़कर 6,430 करोड़ रुपये रही है।