Twitter के पूर्व सीईओ जैक डोर्सी ने Bitcoin को लेकर किया बड़ा ऐलान

339
Jack Dorsey
Jack Dorsey

Cryptocurrency के बड़े समर्थक रहे Twitter के पूर्व सीईओ जैक डोर्सी ने डिजिटल करेंसी की दुनिया में धमाकेदार एंट्री की तैयारी कर ली है. Block के फाउंडर डोर्सी ने कहा कि वे एक open bitcoin mining system पर काम कर रहे हैं. इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी है. 16 अक्टूबर 2021 को जैक डोर्सी ने एक ट्वीट किया था. इस ट्वीट में उन्होंने कहा था कि Square एक ओपन बिटक्वॉइन माइनिंग सिस्टम पर काम कर रही है. हमने इस प्रोजेक्ट पर बढ़ने का फैसला कर लिया है. जैक डोर्सी ने नवंबर 2021 में Twitter के CEO पद से इस्तीफा देने का फैसला किया था.

Square एक फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी है जो अभी पेमेंट बिजनेस में है. यह कंपनी अपने कारोबार का विस्तार ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी में करना चाहती है. कंपनी की योजना के बारे में स्क्वॉयर के जनरल मैनेजर थॉमस टेम्पलटन ने ट्वीट कर जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि हम बिटक्वॉइन माइनिंग को ज्यादा वितरित और कुशल बनाना चाहते हैं. हमारी कोशिश है कि क्रिप्टोकरेंसी को खरीदना, माइनिंग करना, मेंटिनेंस जैसे काम काफी आसान हो जाएं. कंपनी का मानना है कि ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी आने वाले कल का भविष्य है.

अब Twitter के सीईओ पराग अगरवाल है.